printing machine
हेल्लों दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेगें screen printing के बारे में जी हाँ दोस्तों अगर आप कोई screen printing का काम करना चाहते है | और इस कम को लेकर बहुत सोच में है | इस काम को कैसे किया जाये | या कैसे करते है | और आपके पास कितना बजट है | तब दोस्तों ये पोस्ट आपके लिए है | मै इस पोस्ट के माध्यम से आपको ये कौन सा printing का काम करना चाहिए और इसमें कोन सा बेस्ट है screen printing या फिर ऑफसेट printing प्रेस printing machine offset printing
printing machine
जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े wedding card buy
buy screen printing material सबसे पहले हम जान लेते है | screen printing के बारे में
सिखने का टाइम
दोस्तों screen printing का काम करने के लिए | आपको कुछ दिन का समय लगता है | जैसे 3 महीने या फिर इससे ज्यादा | इसको सिखने थोडा कठिन है | लेकिन इतना भी कठिन नही है | जितना में आपको बता रहा हूँ | 3 महीने में आप इसमें एक्सपट हो जायेगें |
और इसके बारे में बहुत अच्छे तरह से जान लेगें और मैंने उससे ज्यादा टाइम इस लिए बताया हूँ | क्योकि मेनें जो है | screen printing का काम कहीं नही से सिखा हूँ | बस इसे अपने आप करता रहा | और सिख गया हूँ | मुझे इसके बारे में काफी अच्छा सा अनुभव है | जो की में आप लोगो के साथ में shere करता हूँ | 3 महीने से ज्यादा टाइम आपको तब लग जायेगा जब आप | corel draw जैसे सॉफ्टवेयर पर डिज़ाइन बनाना सीखते है | तब के लिए है | इसमें आप लिमिटेड काम कर सकते है |
SCREEN PRINTING PRISE
अगर screen printing के लगत की बात की जाये तब ये बहुत कम में ही स्टार्ट किया जा सकते है | इसके लिए बहुत कम लागत लगती है | इसमें आपको सामान के लिए लगभग 500 हजार रूपये की जरुरत होती है | इतने रूपये में आप पूरा सामान ले सकते है | और आपको कार्ड के लिए 10000 रूपये की जरुरत होती है | या फिर आप इससे ज्यादा कार्ड ले सकते है | वो तो आपके बजट पर निर्भर है | आपको सुरुआत में कितने के कार्ड रखने है | और कितने तक हाँ अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से तब आपके लिए बहुत है | टोटल लागत आपको 15000 तक लगती है |
QUALITY क्वालिटी
जी हाँ दोस्तों क्वालिटी बहुत जरुरी है | आपके जानना बहुत जरुरी है | अगर आपके पास क्वालिटी नही है | तब कुछ नही है | आजकल क्वालिटी के हिसाब से BUSINESS आगे बढता है | दोस्तों screen printing से BATTAR क्वालिटी किसी में नही है | जी हाँ screen printing की क्वालिटी नॉ 1 इसके मुकाबले किसी और में इतनी क्वालिटी नही मिलती है | आपने देखा होगा होगा जो कार्ड महंगे होते है |उनको हमेशा पीला गोल्डन सिल्वर color से छापा जाता है | ऐसे कार्ड केवल screen printing की मदद से ही छपे जाते है ऑफसेट से इन्हें नही छाप सकते है |
SCREEN PRINTING ही क्यों
screen printing ही क्यों जी हाँ दोस्तों screen printing क्यों screen printing उन लोगो के लिए बेस्ट है | जो लोग सुरुआत कर रहे है screen printing सिखने से आपको बहुत अनुभव हो जायेगा इसके करियर में और अच्छा सा बिज़नस कर पायेगें और अगर आपके पास बजट कम है और एक क्वालिटी बनाना है | तब भी बेस्ट है इस बिज़नस को कम पैसे में स्टार्ट किया जा सकता है
क्या प्रिंट कर सकते है
screen printing की मदद से आप शादी कार्ड, बिल बुक,रसीद, या फिर एक color की कोई भी डिज़ाईन
अब हम जानेगें ऑफसेट printing प्रेस के बारे में
OFFSET PRINTING
दोस्तों इसको सीखना बहुत आसन है | इसे आप बड़ी आसानी के साथ में सिख सकते है | कहीं भी कभी भी जी हाँ दोस्तों इस काम को सिखने के लिए हमें लगभग 1 महीने लगते है | और हम इसे चलाने में एक्सपर्ट हो जायेगें | इसको सिखने के बाद आप कहीं भी इसका बिज़नस फैला सकते सकते है | महीने के काम को 10 दिनों के अन्दर offset printing
printing machine price
offset printing machine दोस्तों ऑफसेट के बारे में बात की जाये तब ये आपके लिए बहुत बत्तर और बहुत अच्छा है | जी हाँ दोस्तों अगर आप ऑफसेट प्रेस मशीन लगाना चाहते है | तब आपको इसके लिए बहुत से इन्वेस्टमेंट करना होगा | अगर आप आपने काम को एक ब्रांड बनाना चाहते है | तब आपके लिए बेस्ट है | इसको लगाने के लिए आपको ऑफसेट मशीन लेना होगा | अगर आप कोई पुरानी मशीन लेते है | आपको 1 लाख से 1.50 लाख तक मिलेगी और अगर आप नयी लेना चाहते है | तब आपको 3 लाख तक मिलेगीं वेसे तो मार्किट में आपको चायनीज मशीने भी मिल जाती है | जो कम कीमत पर मिलती है | उनसे भी आप अपने काम को बेहतर तरीके के साथ कर सकते है |offset printing machine
इसके लिए आपको कुछ मोटी रकम लगाना होगा | इसे लगाने के बाद कम से काम आपको 50 हजार के कार्ड आपको रखना ही होगा | offset printing machine offset printing machine
क्वालिटी ( QUALITY )
जैसे की आपको मालूम ही है | कार्ड के काम को फेमस और सक्सेस बनाना है | तब आपको क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना होगा | ऑफसेट मशीन में आपको बहुत अच्छी क्वालिटी मिल जाती है | ये आपके बहुत से कामो को कुछ ही घंटो में कर सकते है | ऑफसेट मशीन लगाने पर आपको पुरे वर्ष भरपूर काम मिलता है | इससे आप अच्छा कमा सकते है |
ऑफसेट ही क्यों
offset printing जैसा की आप जानते है | कोई भी व्यक्ति ज्यादा रकम तभी लगता है | जब उसको ज्यादा हो | इस लिए अगर आप इतने पैसे लगा सकते है | तब आपके लिए ऑफसेट बेस्ट है |ऑफसेट लगाने के बाद आप किसी और भी व्यक्ति के रख रख सकते है | काम के लिए | क्योकि ऑफसेट पर बहुत ज्यादा ही काम मिलता है |offset printing
printing machine
दोस्तों ये बहुत अच्छी मशीन है | प्रिंट के लिए जी हाँ इसके मदद से बहुत कामो को बड़ी आसानी के साथ कुछ ही घंटो में समाप्त कर सकते है |
इसकी मदद से आप केरी थैला रसीद बैननर पोस्टर कैलेंडर बिल बुक प्रचार पोस्टर शादी कार्ड और भी अन्य वस्तु को प्रिंट किया जाता है | mundan card download दोस्तों अब आप समझ चुके ही होंगे | हमें कब कैसे क्या करना होगा | कोन सा बेस्ट है | इस पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे कोन सा बेस्ट है | किस्मे अधिक कमाई की जाती है |
Leave a Reply