Best Wedding Card Shayari In Hindi Me
Best Wedding Card Shayari In Hindi Me -दोस्तों आज की पोस्ट बहुत अच्छी होने वाली है दोस्तों आज हम आप के लिए लाये बहुत अच्छी एवं सुन्दर WAEDDING कार्ड शायरी जो बहुत ज्यादा कार्ड प्रिंटिंग में बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है | दोस्तों हम जब कोई भी कार्ड का डिज़ाइन तेयार करते हम तब हम कुछ शायरी का यूज़ करते है जो | हमारी संस्कृति के अनुसार होती है | दोस्तों मेने कुछ शायरी आपके साथ में shere की है | इसमें कुछ शायरी दुल्हे के कार्ड में और कुछ दुल्हन के कार्ड में यूज़ होने वाली है | और कुछ मुस्लिम शायरी है | मुस्लिम कार्ड में यूज़ वाली है |इन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते सकते है |
ये भी पढ़े
Wedding Card Matter In Hindi ? hindu wedding card
Muslim Wedding Card Matter Download -2021 (hindi)
मुंडन कार्ड डाउनलोड करे ?
सावन बीत गई बाबुल की अँगनाई में ।
छोड़ चली बाबुल आँगन एक दिन की शहनाई में ।।
मंगलम् भगवान विष्णुः, मंगलम् गरूड़ध्वजः ।
मंगलम् पुण्डरीकाक्षः, मंगलाय तनो हरिः ।।
एक छोटी सी मुस्कान है बेटी,
यह सच है मेहमान है बेटी ।
उस घर की पहचान बनाने चली है,
जिसघर में अनजान है बेटी ।।
शाम ढली अब उषा आयी, मधुर मिलन की बेला आई ।
सिन्दुर लिए अरविन्द आया, आँचल फैलाये कविता आई ।।
हाथों में मेंहदी लगाई होगी, माथे में बिन्दीया सजायी होगी ।
राखाल लायेगा रतिमा को अपना आँगन
शायद रतिमा ने राखाल को भगवान से माँगी होगी ।।
आपके शुभ आगमन से, हृदय सुमन खिल जाएगा ।
कष्ट तो होगा आपको, गौरव हमारा बढ़ जाएगा ।।
हजारो फूल कम होगें, दुल्हन तुम्हे सजाने के लिए ।
चुटकी भर सिन्दुर काफी है, जिन्दगी भर निभाने के लिए ।।
समय की बहती धारा में, जिन्दगी बह जाएगी ।
बंधन में जो बंध गई, वही दाँस्ता रह जाएगी ।।
फूलो में फूल वही है, जो काटों में खिला करते है ।
मेहमानों में मेहमान वही, जो निमंत्रण में आया करते हैं ।।
बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रे
दाना चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे
वक्रतुण्ड महाकाय, सूर्यकोटी समप्रभः ।
विर्विघ्नं कुरूमेदेव, सर्वकार्येषु सर्वदा ।।
कोई हसरत बाकी ना रहे दिल में अरमान भरकर !
आप तशरीफ लायेंगे मेरे घर मेहमान बनकर !!
सेहरा मुबारक हो तुझे उस खैरूल अनाम का !
जोड़ी सलामत रहे अपनी ये दुआ आप तक पहुँचें !!
विधिक देखाक खेल, गोटे निरन चली गेल ।
26 दिन सावने आशा संग राजेश कर विहाक लगन भेल ।।
प्रकृति के मंथन से बनी जोड़ी धरती और आकाश की ।
वैसी जोड़ी बनी रहे, संजय संग सुषमा की ।।
हल्दी है, चन्दन है, रिश्तों का बन्धन हैं ।
मेरी फुआ की शादी में आप सभी का अभिनन्दन है ;
फूलो में फूल वही है, जो काटों में खिला करते है ।
मेहमानों में मेहमान वही, जो निमंत्रण में आया करते हैं ।।
कोमल मन है राह कठिन है, राही हैं दोनों अंजान ।
मंगल मय हो जीवन इनका, आकर दीजिए यह वरदान ।।
शाम ढली अब उषा आयी, मधुर मिलन की बेला आई ।
सिन्दुर लिए संतोष आया, आँचल फैलाये गुड़िया आई ।।
प्रेम के दो दीप जले एक सुबह और एक शाम के नाम ।
माँ के आशीष से दो फूल खिले राजकुमार और वीणा के नाम ।।
दोस्तों ये सब शायरी INTERNET से ही डाउनलोड किया गया है इन्हें आप कोपी करके सबसे पहले
इस TOOLपर जाये UNICODE TO KURTIDEV दोस्तों सबसे पहले आप इन्हें यूनिकोड से कुर्ती देव
में चेंज करले उसके बाद ही अपने कोरेल ड्रा सॉफ्टवेर में पेस्ट करे नही तो ये बॉक्स या ब्लांक शो
करेंगी दोस्तों इसे आप जरुर कर लेना
दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको पसंद आई हो प्लीज् आप इसे अपने मित्रो के साथ shere जरुर करे
Best Wedding Card Shayari In Hindi Me
Leave a Reply