Contents
How to Become a Retailer
airtel retailer kaise bane,airtel retailer login ,airtel mitra app,airtel mitra App ,airtel payment bank, airtel retailer, हेलो दोस्तों में आपका दोस्त दानिश आज सभी के लिए एक खाश पोस्ट लाया हूँ जिस के माध्यम से हम आपको बतएगें एयरटेल के रिटेलर कैसे बनते है | airtel retailer kaise bane? इसी सवाल का जवाब देने वाला हूँ | airtel retailer login
दोस्तों बहुत से लोगो का सवाल था की | कोई पोस्ट कर के आप हमें एयरटेल रिटेलर बनने के बारें में बताएं | दोस्तों अब हम जानेगें एयरटेल रिटेलर कैसे बने ?
airtel retailer kaise bane?
तो मित्रों सबसे पहले बात करते हैं कि रिटेलर क्या होता है या रिटेलर का काम क्या होता है मतलब रिटेलर क्या काम करता है। तो दोस्तों रिटेलर आप किसी भी टेलिकॉम कम्पनी के बन सकते हैं Airtel, Jio, BSNL, Vodafone, Idea, आदि सभी कंपनियों के रिटेलर्स का जो काम है वो लगभग एक जैसा ही है। और वह जो काम है वो इस प्रकार से है –
रिचार्ज करना, सिम बेचना, न्यू सिम एक्टिवेट करना, सिम पोर्टिबिलिटी, सिम स्वेप जैसे काम रिटेलर्स करते हैं या सीधे शब्दों में कह सकते हैं की जो रिटेलर जिस कम्पनी का रिटेलर है वह उस कम्पनी के लगभग सारे प्रोडक्ट्स सेल कर सकता है। जो जो प्रोडक्ट वह कम्पनी रिटेलर को प्रोवाइड करा रही है। लेकिन दोस्तों आज केवल हम एयरटेल के बारें में बात करने वाले है | तब हम केवल एयरटेल की ही जानकारी देंगे |
Mitra App Kya hai मित्र अप्लिकेशन क्या है ?
दोस्तों एयरटेल का पूरा काम मित्रा एप में ही किया जाता है जो कुछ आप करंगे वो सब मित्रा एप की मदद से कर पाएंगे mitra app kya hai
तो दोस्तों एयरटेल रिटेलर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने एरिया के एयरटेल फील्ड सेल्स एक्जक्यूटिव (Airtel Feild Seles Excutive, FSE) या एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर (Airtel Distributor) से सम्पर्क करना होगा क्योंकि प्रत्येक एरिया के एयरटेल फील्ड सेल्स एक्जक्यूटिव (Airtel Feild Seles Excutive, FSE) या एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर (Airtel Distributor) अलग-अलग होते हैं।
जो FSE या डिस्ट्रीब्यूटर जिस एरिया का होगा वह अपनी सर्विस उसी एरिया में उपलब्ध करा पायेगा। अगर आप किसी दूसरे एरिया के डिस्ट्रीब्यूटर या FSE से सर्विस लेना चाहेंगे तो ऐसा नहीं होता है, और दूसरे एरिया के डिस्ट्रीब्यूटर या FSE आपको सर्विस देंगे भी नहीं, इसीलिए आपको अपने ही एरिया के FSE या डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा दोस्तों अगर आपका एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर से सम्पर्क नही हो पता है |
तब ये उपाए अपना सकते है
दोस्तों FSE या डिस्ट्रीब्यूटर का एड्रेस या कॉन्टेक्ट नम्बर लेने के लिए आपको अपने नज़दीक के किसी रीचार्ज की दुकान पर जाकर उस शॉप के मालिक से पूंछ सकते हैं की आपका डिस्ट्रीब्यूटर या FSE कौन है? यदि वह आपकी बात नहीं समझते तो आप सीधा ये भी पूंछ सकते हैं की आप Load Balance यानि रीचार्ज करने का बैलेंस कहाँ से लेते हैं? कृपया आप उनका नम्बर या एड्रेस मुझे दे दीजिये तो उस व्यक्ति से आपको डिस्ट्रीब्यूटर या FSE का कॉन्टेक्ट नम्बर या एड्रेस मिल जायेगा अगर वह दुकानदार एड्रेस या नम्बर नहीं देता है तो आप अपने ही एरिया के दूसरे शॉप पूँछ सकते हैं। वो आपकी पूरी मदद अवश्य करेंगे
जब आपको डिस्ट्रीब्यूटर या FSE का एड्रेस या कॉन्टेक्ट नम्बर मिल जाये तो आप उनसे सम्पर्क करके उनको बताएं की हमें अपने शॉप के लिए LAPU SIM चाहिए Sim Activation वाला। तो उनके द्वारा आपको LAPU Number उपलब्ध करा दिया जायेगा। लापू नम्बर Sim Activation वाला मैंने इसलिए बताया क्योंकि केवल रीचार्ज करने वाला भी लापू सिम होता है।
जिसे हम None Activation Write LAPU Number भी कह सकते हैं, लेकिन अगर आप नए सिम भी बेचना चाहते हैं तो आपको Activation Write LAPU Number ही उनसे लेना है क्योंकि Activation Write लापू नम्बर से आप अपने कस्टमर्स यानि अपने ग्राहकों को एयरटेल की सभी सर्विसेज प्रोवाइड करा पाऐंगे।airtel retailer login
जब आपको LAPU नम्बर मिल जायेगा तो आप बन जायेंगे Airtel Retailer अब आप उसी Distributor या FSE से Load Balance रिचार्ज करने वाला बैलेन्स, Plan Poster, नए सिमकार्ड आदि ले सकते हैं। और LAPU Number से आप MITRA App को लॉगिन करके बहुत सी सर्विसेज अपने ग्राहकों को प्रोवाइड करा सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। airtel retailer login airtel retailer login
दोस्तों मित्र एप आपको कुछ इस तरह से सर्विस मिलती है जिन्हें आप इस्तेमाल करके अछे पैसे कमा सकते है |
Airtel Thanks app Recharge app bare men jane
mitra aap service
इसमें आपको सबसे पहले देखने वाली सर्विस है
- RECHARGE
- PREPAID DIGITAL ACQUISITON
- INSURANCE
- MY ACTIVATION
- MY ACCOUNT
दोस्तों इसके आलावा हमें और भी सर्विस मिलती है | दोस्तों एयरटेल की सबसे अच्छी सर्विस यह की अगर अपने लपू पर ज्यादा से जयादा लपू रिचार्ज बेचते है तब आपकी सर्विस भी बढ़ जाती है साथ में आपकी सिम की फ्री कर दिया जाता आपकी फ्री कालिंग और इंटरनेट मिलने लगता है | और अगर आप एयरटेल के रिटेलर बन गए तब आपकी एयरटेल पेमेंट बैंक का खात भी खोल पाएंगे और अच्छा पैसा कम सकते है | mitra app kya hai अगली पोस्ट में हम आपको बतेयेगें की एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है | CSP ले पायेगें फ़िलहाल दोस्तों आज के लिए बस इतना है | अगर ये पोस्ट आप को अच्छी लगी तो प्लीज आप इसे मित्रो के साथ शेयर जरुर करे | हाँ अगर आपको कुछ पूछना हो तो कमेट में हमें जरुर बताये हम आपकी पूरी मदद करेगें airtel retailer kaise bane
Muje lapu number chahiye
aap apne yahan pe le sakte hai kisi bhi shop se
Mujhe lupu no chahiye