e district uk Login : edistrict.uk.gov.in हेल्लो दोस्तों आज कि पोस्ट हम आपको e district uk के बारें जी है | दोस्तों जब आपको किसी सरकारी दस्तावेज़ को बनवाना होता है | तब एक आम नागरिक को बहुत साडी समस्याओ का सामना करना पड़ता है | सभी लोग नही नही जानते है हमारे सरकारी दस्तावेज़ अधिक टार कैसे और कहाँ बनाते है | दोस्तों आपने e district uk बारें में जरुर सुना होगा | यह उत्तरखंड कि सरकारी सेवाओं कि मुख्य साईट है जिसके माध्यम से बहुत सारे सरकारी दस्तावेज़ को बनाया जाता है | तथा नई नई योजना से आम जनता को लाभ दिया जाता है | लेकिन बहुत से लोग नही जानते है | e district uk के बारें में कि यह किया है कैसे काम करता है इस के माध्यम से हम क्या क्या कर सकते है | दोस्तों आज हम इसके बारे में बहुत अच्छे से बात करने वाले है |
Contents
- e district uk ई-डिस्ट्रिक्ट का उद्देश्य
- e district Uttarakhand
- edistrict uk ( ई-डिस्ट्रिक्ट ) जन सेवाएं (service)
- वृद्धावस्था पेंशन ( Old Age Pension )
- E District UK Application Status – आवेदन की स्थिति कैसे देखे
- e district UK registration proses
- e district uk Login कैसे करे
- E-District UK Helpline Number
- edistrict uk FAQ (कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न )
e district uk ई-डिस्ट्रिक्ट का उद्देश्य
e district uk : ई-डिस्टिक्ट का उद्देश्य क्या है – ई-डिस्टिक्ट परियोजना ई-गवरनेन्स योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करने का है। इस परियोजना में सम्पूर्ण व्यवस्था क्रम को कम्पयूटराइज किया गया है । ई-डिस्टिक्ट परियोजना भारत सरकार द्वारा पोषित परियोजना है , जिसमें कि प्रमाण पत्र , शिकायत एवं सूचना अधिकार , जन वितरण प्रणाली , पेन्शन, खतौनी , राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है । इन सभी सेवाओं का हस्तान्तरण जन सुविधा केन्द्र के माघ्यम से किया जायेगा.
यह भी पढ़े
- edistrict up login-income/caste/niwas/ उत्तर प्रदेश
- what is html in hindi | html kaise sikhe in tutorial
- up rajkosh full information in hindi E challan
- shadi anudan status how to check in hindi
- Anganwadi Vacancy Recruitment Online Form 2021
e district Uttarakhand
पोर्टल | e-district UK |
राज्य | उत्तराखंड |
विभाग | राजस्व विभाग |
उद्देश | प्रमाण पत्रों जैसे सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करना. |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
edistrict UK website | edistrict.uk.gov.in |
edistrict uk ( ई-डिस्ट्रिक्ट ) जन सेवाएं (service)
दोस्तों अब हम जानेगे edistrict uk के सेवाओं के बारेमें दोस्तों इसमें हमें बहुत सारी सर्विस देखने को मिलती है | edistrict uk ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के कई विभाग से संबंधित सेवाएं जन कल्याण के लिए प्रदान की जाती है
Service सेवाये
- Domicile Certificate
- Caste Certificate
- Birth Certificate
- Death Certificate
- Character Certificate
- Income Certificate
- Freedom Fighter Certificate
- Solvancy Certificate
- Uttarjivi Certificate
- Hill Certificate
- Disaster Recovery
पेंशन
- Widow Pension
- Handicap Pension
- Old Age Pension
- Grievance Redressal
राजस्व
- जन्म प्रमाणपत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- पिछड़ी जाति के लिए प्रमाणपत्र
- अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए प्रमाणपत्र
- विकलांग प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- स्थायी निवास, चरित्र प्रमाण,हैसियत,आय, जाति, उत्तरजीवी, पर्वतीय, स्वतंत्रा सेनानी आश्रित प्रमाण-पत्र से संबंधित सेवाओं की ऑनलाइन सुविधा प्रधान की जाती है
सेवायोजन
- रोजगार पंजीकरण
- राज्य सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण, नवीनीकरण इत्यादि सेवाओं को ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से प्रधान की जाती है.
शहरी विकास
- शहरी क्षेत्रों में जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र सेवाओं को ऑनलाइन ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से सुगमता से प्रदान की जाती है
पंचायती राज
- ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से ग्राम पंचायत में नया परिवार जोड़ना, परिवार को पृथक करना, परिवार संसोधन, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि की अन्य सेवाएं प्रदान की जाती है
समाज कल्याण
- राज्य के विकलांग, विधवा, वृद्ध व्यक्तियों के कल्याण हेतु विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन सम्बंधित प्रमाण-पत्र ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के माध्यम प्राप्त किये जा सकते है
अन्य
ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के माध्यम से कई और सेवाएं जैसे आपदा संबंधित मुआवजा, खाद्य लाइसेंस भी प्रदान की जाती है.
दोस्तों edistrict.uk.gov.in के इस पोर्टल से भी सेवाए उपलब्ध है जिसे आप अपने लिए use कर सकते है इसके माध्यम से बहुत सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है | इन सभी सेवाओ का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इस्पे अपना रजिस्टेशन करना होगा इसके सबसे पहले आपको edistrict.uk.gov.in जाना होगा
caste certificate validity कितनी होती है |
caste certificate validity : caste certificate(जाति प्रमाण पत्र ) दोस्तों यह आपका दस्तावेज़ 3 साल तक मान्य रहता है उसके बाद आपको इसको रेनेवल करवना जरुरी होता है ताकि फिर से न्य हो जाये | और अगर आपके सामने कठिन परस्थिति है तब आप इसको और लम्बे समय तक कार्य में ले सकते है
income certificate validity कितनी होती है |
income certificate validity : income certificate ( आय प्रमाण पत्र )दोस्तों आप कि जानकारी के लिए बता दूँ इसकी तो जानकारी आपको जरुर रखना चाहिए कि आपका आय प्रमाण पत्र कितने दिनों के लिए बना हुआ है | और कितने दिन तक यह काम करता रहेगा कितने दिनों तक मान्य है |यह 3 साल तक मान्य रहता है लगभग में अगर आपका आय प्रमाण पत्र 3 साल से अधिक पुराना है तब आपको जल्द ही न्य बनवा लेना चहिये | आप ने देखा होगा कभी कभी सरकारी job का ऑनलाइन करने लिए 3 मंथ पुराना मांग लेता है | इस कारन भी आपको न्य बनवाना पड़ सकता है |
वृद्धावस्था पेंशन ( Old Age Pension )
योग्यता
1. महिलायें जो 60 वर्ष से अधिक तथा पुरूष्ा जो कि 65 वर्ष से अधिक है।
2. आवेदक की मासिक आय 1000रू0 यदि वह अकेला है तथा 1500रू यदि पती पत्नी दोनों जीवित है से अधिक नहीं होनी चाहिये।
पेंशन दर
– 250 रू मासिक
संस्वीकृति का अधिकार (ग्रामीण क्षेत्र)
ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदक सरपंच/विधायक द्वारा सत्यापित आवेदन ग्राम सभा/सी0एस0सी0 सेन्टर को प्रस्तुत करेगा।
संस्वीकृति की विधि (नगरीय क्षेत्र)
आवेदक अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र के अनुसार नगरनिगम/सी0एस0सी0 सेन्टर में प्रस्तुत करता है।
अयोग्य व्यक्ति
सरकार के द्वारा निर्धारित वृद्धावस्था पेंशन नियमों के अनुसार निम्नलिखित व्यक्ति वृद्धावस्था पेंशन के लिये अयोग्य है- 1. यदि आवेदक या उसके बच्चे बिक्री कर का मूल्यांकन कर रहे है।
2. प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी या समान पद के अधिकारी या व्यापारी जिनकी मासिक आय 4000रू0 या इससे ज्यादा है।
3. यदि आवेदक के पुत्र/पुत्री डाक्टर, वकील, सी0ए0, आयकर सलाहकार, अभियन्ता, ठेकेदार या कोई भी अन्य व्यापारी है।
4. यदि आवेदक के पुत्र/पुत्री आयकर का मूल्यांकन कर रहे है।
E District UK Application Status – आवेदन की स्थिति कैसे देखे
अगर आप E District UK Application Status Check करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “आवेदन की स्थिति” बॉक्स में अपना आवेदन संख्या डालें।
e district UK registration proses
e district UK registration : दोस्तों बिना रजिस्टेशन के किसी भी प्रमाण पत्र कि लिए आवेदन नही कर पायेगें इसके लिए आपको रजिस्टेशन करना अनिवार्य है | इसके लिए आप दो तरह से e district UK registration कर सकते है एक csc से अगर आप csc यूजर है | या फिर आप कोई आम नागरिक है | सबसे पहले हम आपको बताएगें
आम नागरिक e district UK registration click here

जब आप कक्लिक करते है तब कुछ इस तरह से इंटर यूजर फेस आता है अब आपको सभी अपनी डिटेल फिल करना है
- Name of Applicant:
- Mobile Number :
- Address of Applicant :
- District :
- Tehsil:
- E-Mail ID :
- Image kepcha :
सभी कोलोम भरने के बाद में आपको सबमिट कर क्लिक करना है |
इसके बाद आपको Activate User Login Account करना है यानि कि अपने अकाउंट को एक्टिव करना है |
ध्यान दें : केवल बाहर से आये हुए उपयोगकर्ता ही अपना अकाउंट यहां से सक्रिय कर सकते है. सी0 एस0 सी0 और ई-डिस्ट्रिक्ट यूजर एडमिन से सम्पर्क करें !

- User ID / उपयोगकर्ता की आईडी
- Registered Mobile No. / पंजीकृत मोबाइल नंबर
- Image Value / छवि वैल्यू
इसके बाद आपको सेंड opt पे क्लिक करके अपना अकाउंट एक्टिव कर लेना है |
e district UK csc user registration सीoएस0सी0 रजिस्ट्रेशन
e district UK csc user registration : अब बात कर लेते है csc यूजर दोस्तों अगर आपके पास csc है तब आपको रजिस्टेशन करने के लिए क्लिक करे |


CSC UserID /सीoएस0सी0 यूजर आईडी :
Name of csc user / सीoएस0सी0 यूजर का नाम :
Name of Father or Husband / पिता /पति का नाम :
Age/ आयु :
Gender / लिंग :
ग्रामीण/शहरी :
District / जिला :
Tehsil / तहसील :
Block / ब्लॉक :
Grampanchayat / ग्राम पंचायत :
Address of Applicant / आवेदक का पता :
Mobile Number / मोबाईल नम्बर :
E-Mail ID :
Enter image value :
Enter Pin Received through SMS
इन सभी डिटेल को भर के आप e district UK registration के पूरा कर लिए है अब आप लॉग इन कर सकते है |
इसके लिए आपको e district uk Login
e district uk Login कैसे करे
इसके लिए आपको सबसे क्लिक करना है ( क्लिक करे -) ई-डिस्ट्रिक्ट यूजर लॉग इन

E-District UK Helpline Number
ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड ऑनलाइन पोर्टल द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा भी प्रधान की है. इस पोर्टल सम्बंधित आपको कुछ समस्या आती है तो समस्या के समाधान के लिए आप निचे दिए गए edistrict Helpline number पर संपर्क कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल निचे उपलब्ध है.
Toll free No. 1800-3000-3468 Press 2 for Uttarakhand
Mobile No: 9761696435
Email ID: amitkumar.baluni@gmail.com
संपर्क समय (Contact Timing)
कार्यालय दिवस पर सुबह 10 बजे से सांय 5:00 बजे तक
ई-डिस्ट्रिक्ट उपयोगकर्ता
- 1858748 -आगंतुक उपयोगकर्ता
- 117849 – बाह्य पंजीकृत उपयोगकर्ता
- 8081 – सी0एस0सी0 उपयोगकर्ता
- 11320 – ई-डिस्ट्रिक्ट उपयोगकर्ता
edistrict uk FAQ (कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न )
कोई भी प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें ?
किसी भी प्रमाण-पत्र को प्राप्त करने के लिए आप को जन सुविधा केंद्र या इ-डिस्ट्रिक्ट केंद्र का भ्रमण करना होगा। जहा आप उस सेवा का शुल्क और आवश्यक दस्तावेज जमा करेंगे। आपका प्रमाण पत्र अनमोदन अधिकारी से अनुमोदित होने पर आप को उसी जन सुविधा या इ-डिस्ट्रिक्ट केंद्र में प्राप्त होगा !
ई-डिस्ट्रिक्ट उद्देश्य क्या है ?
ई-डिस्टिक्ट परियोजना ई-गवरनेन्स योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करने का है। इस परियोजना में सम्पूर्ण व्यवस्था क्रम को कम्पयूटराइज किया गया है । ई-डिस्टिक्ट परियोजना भारत सरकार द्वारा पोषित परियोजना है , जिसमें कि प्रमाण पत्र , शिकायत एवं सूचना अधिकार , जन वितरण प्रणाली , पेन्शन, खतौनी , राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है। इन सभी सेवाओं का हस्तान्तरण जन सुविधा केन्द्र के माघ्यम से किया जायेगा.
जाति प्रमाण पत्र क्या करता है और इसकी आवश्यकता क्यों होती है?
जाति प्रमाण पत्र किसी के जाति विशेष के होने का प्रमाण है विशेष कर ऐसे मामले में जब कोई पिछड़ी जाति के लिए जाति का हो जैसा कि भारतीय संविधान में विनिर्दिष्ट है। सरकार ने अनुभव किया कि बाकी नागरिकों की तरह ही समान गति से उन्नति करने के लिए पिछड़ी जाति को विशेष प्रोत्साहन और अवसरों की आवश्यकता है। इसके परिणाम स्वरूप, रक्षात्मक भेदभाव की भारतीय प्रणाली के एक भाग के रूप में इस श्रेणी के नागरिकों को कुछ लाभ दिया जाता है, जैसा कि विधायिका और सरकारी सेवाओं में सीटों का आरक्षण, स्कूलों और कॉलेजों में दाखिला के लिए कुछ या पूरे शुल्क की छूट देना, शैक्षिक संस्थाओं में कोटा, कुछ नौकरियों में आवेदन करने के लिए ऊपरी आयु सीमा की छूट आदि। इन लाभों को प्राप्त करने में समर्थ होने के लिए पिछड़ी जाति के व्यक्ति के पास वैध जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
सी0 एस0 सी0 रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
ई- डिस्ट्रिक्ट मैंने साइट पर आप रजिस्ट्रेशन लिंक के अंदर सी0 एस0 सी0 लिंक पर क्लिक करें। यहां आपके पास सी0 एस0 सी0 रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलेगा। आप अपनी सी0 एस0 सी0 यूजर आईडी और सी0 एस0 सी0 डिटेल भरें, उस के बाद आपके मोबाइल पर एक पिन नंबर भेज दिया जाएगा। उस पिन को को एक्टिवेट करते है ही आप को पासवर्ड मैसेज कर दिया जाएगा, अब आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन कर सकते है
आवेदक अपने आवेदित सर्टिफिकेट का स्टेटस कैसे चेक करें ?
ई-डिस्ट्रिक्ट साइट के मैन होम पेज के टॉप पर लेफ्ट साइड में सर्च ऑप्शन (स्थिति देखें ) दिया हुआ है । आप अपनी आवेदित सर्टिफिकेट का आवेदक संख्या उस में डाल के स्थिति देखें बटन पर क्लिक करें । जिस के बाद आप को उस आवेदन का स्टेटस दिखेगा