स्वप्रमाणित घोषणा पत्र | ghoshna patra Download in hindi

स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ghoshna patra

ghoshna patra Download in hindi स्वप्रमाणित घोषणा पत्र – E-District हेल्लो दोस्तों जैसे कि आप सभी लोग जानते है जब हम कभी अपने कागजो को  वेरीफाई करना होता है तब हमें जरुरत होती है स्वप्रमाणित घोषणा पत्र कि जी हाँ दोस्तों यह एक तरह का फॉर्म होता है जिसमे हम स्वम प्रमाणित करते है साथ में हम वचन लेते हुए यह प्रमाण करते है | कि मेरे दद्वारा दिए गए सभी प्रूफ सत्य है | गलत पाए जाने पर मेरे विरुद्ध भा.द,वि, 1960 कि धारा – 199 व 200 एवं प्रभावी किसी अन्य विधि के अंतर्गत अभियोजन एवं दंड के लिए स्वम उत्तरदाई हूँ ghoshna patra Download in hindi

स्व प्रमाणित घोषणा पत्र की जरूरत हमे अक्सर पड़ती है जैसे अगर हम निवास,जाति,आय या हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करते है उस समय हमे इस दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है.

मेरे प्रिय पाठको आज मैं आपको इस जरुरी कागजात को डाउनलोड करने का लिंक तो निचे दे ही रहा हूँ साथ ही साथ इससे जुड़ी कुछ बाते भी आपके साथ शेयर करने वाला हूँ.

आईये सबसे पहले इस फॉर्म के प्रीव्यू को देख लेते है.


स्वप्रमाणित घोषणा पत्र – E-District

यह फॉर्म आप यहाँ पर देख सकते है इसका प्रिंट लेने के बाद आप इसे कहीं भी use कर सकते है 

यह भी पढ़े 

1 Million कितना होता हैं (1 Million Kitna Hota Hai )

Charitra Praman Patra Download Pdf (चरित्र प्रमाण पत्र)

ration card form download In Pdf

स्वप्रमाणित घोषणा पत्र क्या है ? what is ghoshna patra

यह एक ऐसा दस्तावेज होता है जो यह प्रमाणित करता है की व्यक्ति के माध्यम से दी गई सभी जानकारी सही है. यदि कोई भी तथ्य गलत पाया जाता है तो १९६0 की धारा 199 व 200 के तहत आप दंड के स्वयं जिम्मेदार होगे. जैसे की मैंने आपको ऊपर पहले ही बता दिया है.

जैसे आप कोई भी फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरते है तो आपको ऑनलाइन ही Self Declaration देना होता है. और उसी तरह जब आप कोई भी आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करते है तो आपको स्वप्रमाणित घोषणा पत्र का फॉर्म भर कर जमा करना होता है.

how to fill ghoshna ptra स्वप्रमाणित घोषणा पत्र

  1. सबसे पहले वो व्यक्ति अपना नाम भरे जो शपथ कर्ता है.
  2. उसके बाद आप अपने पिता का नाम भरे, परन्तु यदि आप एक विवाहित महिला है तो अपने पति का नाम भरे.
  3. अपनी उम्र को भरे
  4. जाति के स्थान पर अपनी जाति भरे, जैसे अगर आप की जाति अहीर है तो अहीर भरे.
  5. निवासी के स्थान में अपने घर का पता भरें l
  6. आप किस जिले से है उसको भरे
  7. फिर राज्य का नाम लिखे
  8. प्रमाण पत्र बनवाने का कारण स्वप्रमाणित घोषणा पत्र दे मे अवश्य दर्शाये जैसे आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि
  9. और फिर अंत में उस स्थान का नाम भरे जहाँ आपने यह घोषणा पत्र भरा है, उसके बाद दिनांक और हस्ताक्षर करे.

Scroll to Top