google adsense account approve – हेल्लों दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बतायेगें adsense account approve कैसे कराए केवल 7 दिन के अन्दर वो भी बिलकुल फ्री में दोस्तों में आज आपको इसी के बारे बताऊंगा adsense account approve कैसे कराते है adsense approval adsense approval trick blogger adsense approval
Contents
adsense account approve 7 day
adsense account approve – कराये दोस्तों आज के टाइम में गूगल की policy काफी
कठिन हो गई आज कल हर किसी को adsense account approve नही किया जा रहा है बहुत से कारण का सामान करना पड रहा है न्यू ब्लोग्गर बहुत ज्यादा परेशान हो रहे लेकिन फिर adsense account approve नही हो पा रहा है |दोस्तों adsense account approve बहुत बड़ी बात नही है | लेकिन इतना कठिन भी नही है
adsense account approve न होने के मुख्य कारण
adsense account approve – दोस्तों अक्सर हमारा account इसी कारण से रिजेक्ट कर दिया जाता है | क्योकि हम google की policy को फॉलो नही करते है जो नए ब्लॉगर है ज्यादा तार करते है दोस्तों आप adsense account approve कराने के लिए तभी अप्लाई करे जब आपका blog पूरी तरह से ready कर ले तभी अप्लाई करे नए ब्लोगर बस ब्लॉग बनाया और adsense को approve कराने में लग जाते है |दोस्तों आप अपने ब्लॉग को google की policy के अनुसार बना ले तभी अप्लाई करे | अगर आप येसा करते है | तब आपका adsense account रिजेक्ट होने के बहुत कम चांस रहते है |दोस्तों google की policy हम इस तरह से फॉलो कर सकते है |

टॉपिक यहाँ से पढ़े
- adsense policy violation कैसे fix kare
- जाने adsense रिजेक्ट क्यों हुआ है
- best होस्टिंग कैसे buy करे
- hosting क्या है
- low price में hosting कैसे ले
Google Adsense account approved नही होने के कारण
दोस्तों जब आप adsense account approve के लिए apply करते है तो गूगल द्वारा कुछ कारण बताये जाते है जिस कारण आपके adsense account को approved नही किया जाता है इसलिए आपको इनके बारे में जानकारी होनी चाहिए। आपका adsense क्यों रिजेक्ट हुआ कैसे जाने
1. Blog पर Insufficient content होने के कारण
2. Blog Content का विज्ञापन फ्रेंडली नही के कारण
3. Copyrighted material के इस्तेमाल के कारण
4. Black hat SEO के प्रयोग के कारण
5. About us, Contact us, Privacy Policy पेज नही होने के कारण
6. Blog का “under construction” में होने के कारण
7. Google adsense code को सही तरीके से इस्तेमाल नही करने के कारण
8. पहले से ही google adsense account होने के कारण
9. Clear navigation system नही होने के कारण
10. Fake Traffic के इस्तेमाल के कारण
11. Hacking, Adult और malware के इस्तेमाल होने के कारण येसे कन्टेन को google स्वीकार नही करता है |आप चाहे कुछ कर ले अगर आपके ब्लॉग में दिक्कत है तब आपका sense account approve नही होगा
जब आपका adsense account approved नही होता है तो Google mail द्वारा आपको disapproved होने का कारण भी साथ में बताता है इसलिए आपको घबराने की जरूरत नही है। बस disapproved होने के कारणों को analysis करना है क्योकि आप दुबारा से apply कर सकते है।
Google adsense account approve 7 day me
हर ब्लॉगर के लिए Adsense account approved होना बहुत जरुरी होता है क्योंकि इसे हमारी income होने लगती है और हमें काम करने के लिए मोटिवेशन मिलता है। परन्तु google adsense से बार-बार account disapproved होने से थोड़ा negative effect पड़ता है। इसलिए Adsense approval के लिए apply करने से पहले आपको अच्छी तरह से अपने ब्लॉग को तैयार करना चाहिए ताकि आपको आसानी से approval मिल जायें तो चलिए जानते है।
दोस्तों ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहला काम आपको blog design करना है। यह एक महत्वपूर्ण फैक्टर है इसलिए जितना बेहतर आपके blog का design होगा उतना ही जल्दी आपका adsense account approved होगा। इसलिए Professional Blog की तरह design करें। इसके लिए आपको बहुत सिंपल और अच्छी सी थीम लगाना है |
Blog design करने के बाद Navigation को simple बनाये ताकि यूजर को समझने में आसानी हो और वह अपनी जरूरत की चीजें ढूंढ पाये। क्योकि Google अच्छे यूज़र experience blog को ज्यादा अहमियत देता है।
Remove Extra Link
जो लोग free Theam या Template इस्तेमाल करते है उसमे आपको कुछ extra link मिलते है जो आपके ब्लॉग पर negative effect डाल सकते है इसलिए आपको इन extra link को remove करने के बाद ही adsense के लिए apply करना चाहिए।
Blog favicon & logo
Favicon और logo किसी भी blog की पहेचान होता है जोकि आपके blog को Professional बनाता है और जैसे की हमने आपको बताया Google प्रोफेशनल ब्लॉग का adsense account approved जल्दी देता है इसलिए अपने ब्लॉग के लिए अच्छा सा fevicon और logo बनायें।
Improtant Page
Adsense account approved करने के लिए सबसे जरुरी है कि आपके blog पर तीन improtant page जरूर होने चाहिए। क्योकि इसके बिना adsense approved प्राप्त नही किया जा सकता इसलिए google Guidelines के अनुसार आपके ब्लॉग पर यह तीन पेज होने आवश्यक है।
About us
इस पेज में ब्लॉग और अपने बारे में लिखें ताकि आपके blog पर आने वाले लोग इसके बारे में ज्यादा जान सकतें | अपने इस ब्लॉग पर क्या लोगो के साथ shere करते है | आप अपनी कुछ जानकारी दे सकते है |ये पेज आपके लिए बहुत जरुरी है | तभी यूजर को पता चलेगा इस ब्लॉग का मालिक कोन है |
Privacy Policy
Google की Privacy Policy के अनुसार अपने blog की Privacy Policy तैयार करनी है ताकि आपका blog google के हर मापदंडो के अनुसार सही साबित हों इसके लिए आप Privacy Policy Geneator tool का इस्तेमाल भी कर सकते है। policy sense account approve कराने में बहुत महत्व है |इसे आप अपने ब्लॉग में जरुर लगाये |
Contact us
आपके blog पर आने वाले लोग जो आपसे Contact करना चाहते है या फिर किसी तरह का कोई सुजाव देने चाहते है उनके लिए आपको अलग से एक पेज बनाना है और उसका नाम Contact us रखना है |इसमें आपको एक फॉर्म बनाना होता है | जिससे आपसे कोई बात कर सकते है |
Quality Content
दोस्तों मित्रो में आपको बार – बार यही कहता आया हूँ Quality content का मतलब है कि आप जो कंटेंट अपने ब्लॉग पर डालते है वह आपके द्वारा लिखा गया original होना चाहिए। जिसे लोगों की हेल्प हो सके क्योकि adsense account approved नही मिलने का सबसे मुख्य कारण Insufficient और quality content होता है।
इसलिए कम से कम 800 शब्दों की पोस्ट लिखें क्योकि जितना ज्यादा details में लिखा जाता है उतना ही गूगल द्वारा उसे पसंद किया जाता है दोस्तों आप हमेशा अपने आप से लिखे और बहुत अच्छा लिखने की कोशिश करे |
Minimum 10 Post
दोस्तों अधिकतर नये ब्लॉगर अपना blog create करने के बाद जल्दी से adsense account approved करना चाहते है इसलिए वह 5-7 पोस्ट करने के बाद google adsense के लिए apply कर देते है। ऐसे में उनका account disapproved कर दिया जाता है और इसका कारण Insufficient content या under construction दिया जाता है।
अगर बिना अपने ब्लॉग को अच्छे से तैयार किये ही अगर आप google adsense के लिए apply करते है तो इसे आपके blog पर negative effect पड़ता है जिसके कारण भविष्य में लंबे समय तक आपको approval नही मिलता है।
इसलिए पहले 10 quality post को पब्लिश करना है और उसके बाद ही adsense account approved के लिए apply करना है इसे बहुत ज्यादा संभावना हो जाती है की Adsense approval मिल जायें। दोस्तों अगर हो सके तो आप 10 से भी ज्यादा पोस्ट लिखे अगर आप पोस्ट ज्यादा लिखेगे तब आपका sense account approve जल्दी अप्रोप हो जायेगा |
Submit Sitemap
जब आप 10 से ज्यादा पोस्ट कर लेते है उसके बाद Sitemap को Google और Bing में Submit करें। जिसे आपकी Post Crawl होकर Search engine में index हो जाती है। यह adsense account approved करने में बहुत मददग़ार साबित होता है।
Social Media account
अपने ब्लॉग के लिए traffic पाने के लिए और Google की नजरों में उसकी Value बढ़ाने के लिए Social Media Plateform जैसे facebook page, facebook gruop, twitter, Youtube आदि पर account बनायें और साथ ही अपने ब्लॉग पर Social Share बटन का इस्तेमाल करें।
Professional email
हम सबको अपने ब्लॉग में कई जगहों पर email address का इस्तेमाल करना पड़ता है जैसे about page, Contact us, Privacy Policy आदि इसलिए अपने Domain Name से Related email address का इस्तेमाल करे जैसे Admin@hellohindi.in
Custom Domain
यह भी देखा गया है की adsense account approved करने के लिए क्योकि जो लोगो Custom Domain का इस्तेमाल करते है उनके ब्लॉग आसानी से approved हो जाते है।
Black hat Seo & fake Traffic
अधिकतर नये ब्लॉगर को SEO(Search Engine Optimization) की ज़्यादा जानकारी नही होती इसलिए वह White hat SEO इस्तेमाल करने की जग़ह जाने-अंजाने में Balck hat SEO का इस्तेमाल कर लेते है जो Search engine की Guideline के विपरीत है इसलिए ऐसे ब्लॉग का adsense account approved नही हो पाता है।
साथ ही जो लोग adsense account approved पाने के लिए fake traffic का इस्तेमाल करते है उन्हें भी adsense approval नही मिलता इसलिए इन चीजों को अच्छे से समझे और कभी भी इनका इस्तेमाल नही करें।
Duplicate & Copy Content
दोस्तों मेने आपको बताया था की आप भूल कर भी कभी google को बेकूफ़ बनाने के लिए Copy या Duplicate content का इस्तेमाल न करे क्योकि ऐसे करने से एक बात तो निचिश है कि आपको adsense approval नही मिलेगा साथ ही Google ऐसे ब्लॉग को भविष्य में भी approval नही देता है इसलिए ऐसे तरीको का कभी भी प्रयोग नही करें।| नए ब्लॉगर यही करते है | तभी sense account approve नही होता है |और मजबूर होकर adsense buy करने पर मजबूर हो जाते है |आप कभी भी किसी के कन्टेन को कॉपी न करे क्योकि आपका ब्लॉग कभी भी रेंक नही कर सकता है | क्योकि पहले से वो पोस्ट google में सबमिट रहती है |
Blogger vs WordPress plateform
हर कोई अपनी blogging की शरुवात Blogger से करता है परंतु blogger एक free plateform है इसलिए इसमें बहुत सारी चीजों की limitation मिलती है। लेकिन WordPress एक Paid plateform है जिसकी हेल्प से आप आसानी से एक Professional Blog बना सकते है।
इसलिए अगर Blogger पर आपको पूरा dedication देने पर भी adsense account approved नही मिल रहा है और आप Blogging को लेकर Serious है और इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते है। तो आपको WordPress पर जाना चाहिए जहाँ पर आपको बहुत जल्दी adsense account approved मिल जायेंगे।
मुझे पूरी उमीद है कि अगर आप Google adsense account Apply करने से पहले इन बातों का ध्यान रखते है तो आपको adsense account approved सात दिनों में मिल जायँगे और आपको भी Google की तरफ से वह mail प्राप्त होगा जिसमें कहा जायेगा की आपका adsense account approved किया जा चूका है।
तो दोस्तों अगर यह पोस्ट आपके लिए helpful है तो आपको यह पोस्ट एक ब्लॉगर होने के नाते जरूर Share करना चाहिए ख़ासकर उन bloggers के साथ जो adsense account approved मिलने को लेकर परेशान है साथ ही आपका कोई सवाल है तो Comment करें। में आपकी पूरी मदद करूँगा |
adsense approval adsense approval trick adsense approval trick adsense approval trick adsense approval trick adsense approval trick adsense approval trick blogger adsense approval blogger adsense approval blogger adsense approval blogger adsense approval blogger adsense approval blogger adsense approval
बहुत ही अच्छी जानकारी है सर थैंक्स share करने के लिए, बहुत कुछ सिखने को मिला इससे